प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन से गमगीन हुआ मनोरंजन जगत, यूं जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बीते मंगलवार को हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी जानकारी
कंगना ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रधानमंत्री और उनकी मां की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अभिनेत्री ने लिखा, 'भगवान इस कठिन समय में प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शांति दे, ओम शांति।'
पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन
प्रधानमंत्री की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं। प्रधानमंत्री ने अपने छोटे भाई प्रह्लाद मोदी के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई के दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी माता के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। जब हीराबेन के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के श्मशान घाट ले जाया जा रहा था, तब भी प्रधानमंत्री साथ थे। प्रधानमंत्री मोदी को अपनी मां से खास लगाव था और वह उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणास्त्रोत रहीं।
विवेक ने जताया शोक
बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी प्रधानमंत्री की मां को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'भारत माता के सपूत की मां का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शत-शत नमन। ओम् शांति।'
प्रधानमंत्री की मां के स्वर्गवास की खबर जान व्याकुल हो उठे अनुपम
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी हीराबेन के स्वर्गवास पर दुख प्रकट किया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर हीराबेन के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी! आपकी माताश्री जी के निधन की खबर सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जगजाहिर है। आपके जीवन में उनका स्थान कोई नहीं भर पाएगा! आप भारत माता के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है।'
मां कहीं नहीं जाती- सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी हीराबेन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। अभिनेता ने प्रधानमंत्री के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, 'आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है, बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थीं और आगे भी आपके साथ रहेंगी प्रधानमंत्री जी। ओम शांति।'