
फिल्म 'वेलकम 3' का हिस्सा बनीं जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पाटनी, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
अनिल कपूर और नाना पाटेकर की 2007 में आई फिल्म 'वेलकम' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी, जिसके बाद 2015 में इसका सीक्वल 'वेलकम बैक' आया था।
अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'वेलकम 3' को लेकर चर्चा चल रही है।
खबर है कि जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पाटनी फिल्म 'वेलकम 3' का हिस्सा बन गई हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बयान
अहमद खान करेंगे 'वेलकम 3' का निर्देशन
पिंकविला को एक सूत्र ने बताया, "वेलकम 3 के लिए निर्माताओं ने मुख्य अभिनेत्रियों को चुन लिया है और फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पाटनी ने 'वेलकम 3' की मुख्य महिला भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया है।"
इसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
जहां 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था, वहीं 'वेलकम 3' का निर्देशन अहमद खान करेंगे।
अन्य कलाकार
मजेदार भूमिका निभाएंगे दलेर और मीका
रिपोर्ट्स हैं कि अक्षय, संजय, अरशद, दिशा, जैकलीन, फिरोज नाडियाडवाला और अहमद खान ने पिछले हफ्ते की शुरुआत मे 'वेलकम 3' के फोटोशूट के लिए एम्पायर स्टूडियो में मिले थे। निर्माता जल्द ही इस फोटोशूट के साथ फिल्म की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी 'वेलकम 3' का हिस्सा हैं।
फिल्म में मीका और दलेर गायक के तौर पर नहीं, बल्कि एक अभिनेता के रूप में नजर आएंगे।