Page Loader
सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' हुआ रिलीज

सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' हुआ रिलीज

Jul 21, 2025
12:52 pm

क्या है खबर?

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं। खास बात यह है कि यह पहला मौका होगा, जब सिद्धांत और तृप्ति पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब निर्माताओं ने 'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' जारी कर दिया है, जिसे दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने मिलकर गाया है।

धड़क 2

1 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

'प्रीत रे' गाने में तृप्ति और सिद्धांत एक-दूजे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। 'धड़क 2' के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट