फिल्म 'भूल भुलैया 3' की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी, जानिए 17वें दिन का कारोबार
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है, लेकिन वीकेंड पर फिल्म के काराबोर में इजाफा देखने को मिला है। आइए जानते हैं 'भूल भुलैया 3' ने 17वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'भूल भुलैया 3' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 231.40 करोड़ रुपये हो गया है। 'भूल भुलैया 3' के निर्देशक अनीस बाज्मी हैं। राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर और संजय मिश्रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा भाग है। इस फिल्म का सीक्वल 2022 में आया था।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हो रहा 'भूल भुलैया 3' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' का सामना अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से हो रहा है। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने अब तक 230.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके अलावा सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। उधर, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने भी बीते 15 नवंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।