विनीत कुमार सिंह की 'रंगीन' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह सीरीज
क्या है खबर?
अभिनेता विनीत कुमार सिंह पिछली बार फिल्म 'जाट' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब विनीत जल्द ही वेब सीरीज 'रंगीन' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ ने संभाली है। अब निर्माताओं ने 'रंगीन' का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है। आइए जानें आप यह सीरीज कब और कहां देख सकते हैं।
रंगीन
पत्रकार आदर्श की भूमिका निभा रहे विनीत
'रंगीन' में धोखे और बदले की कहानी देखने को मिलेगी। विनीत के अलावा इसमें राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'आज की ताजा खबर- विश्वासघात, बदला और एक रंगीन ट्विस्ट।' विनीत इस सीरीज में पत्रकार आदर्श की भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज को आप 25 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Aaj ki taaza khabar- betrayal, revenge and a rangeen twist 📰#RangeenOnPrime, New Series, July 25 @vineetkumar_s @rajshriartist @taaruk #AmirRizvi @AmardeepGalsin @Pranjaldua #KopalNaithani #KabirKhan @bluemagicmumbai pic.twitter.com/S53rBfTeLx
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 21, 2025