
करण जौहर ने 'दोस्ताना 2' पर लिया बड़ा फैसला, आया फिल्म से जुड़ा ये नया अपडेट
क्या है खबर?
करण जौहर पिछली बार फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आए थे। अक्षय कुमार अभिनीत उनकी यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है।
अब करण अपनी दूसरी फिल्मों में जुट गए हैं। एक ओर जहां वह 'धड़क 2' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनकी फिल्म 'दोस्ताना 2' भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
अब फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
रिपोर्टद रून
कहां रिलीज होगी फिल्म?
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दोस्ताना 2' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT पर रिलीज होगी और इसकी स्क्रिप्ट भी इसी हिसाब से लिखी जा रही है।
करण के करियर का यह दूसरा सीक्वल है, जो सीधे OTT पर आएगा। दरअसल, उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को वेब सीरीज के तौर पर तैयार किया जा रहा है, जो जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी और 'दोस्ताना' का सीक्वल 'दोस्ताना 2' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की राह पकड़ेगा।
सहयोग
अमेजन प्राइम वीडियो के साथ करण का छठा प्रोजेक्ट
बता दें कि प्राइम वीडियो के साथ यह करण का छठा सहयोग है। इससे पहले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ करण फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन', 'लव स्टोरियां', 'द ट्राइब' और 'कॉल मी बे' जैसी वेब सीरीज लेकर आ चुके हैं।
इसके अलावा अमजेन प्राइम वीडियो पर आने वाली उनकी आगामी वेब सीरीज 'डेयरिंग पाटर्नर्स' भी खूब चर्चा में है।
अब 'दोस्ताना 2' के साथ इस OTT प्लेटफॉर्म संग धर्मा प्रोडक्शंस का रिश्ता और मजबूत हो गया है।
कास्टिंग
विक्रांत मैसी ने कार्तिक आर्यन की जगह
'दोस्ताना 2' के लिए पहले कार्तिक आर्यन को साइन किया गया था, लेकिन अब इसमें उनकी जगह विक्रांत मैसी ने ली है। उधर करण की फिल्म 'किल' से देशभर में मशहूर हुए अभिनेता लक्ष्य लालवानी भी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
विक्रांत का धर्मा के साथ यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्स्टार और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्माें का निर्देशन करने वाले अद्वैत चंदन इस फिल्म के निर्देशक हैं।
ऐलान
2019 में हुई थी 'दोस्ताना 2' की घोषणा
साल 2019 में धर्मा प्रोडक्शंस ने कार्तिक, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य अभिनीत 'दोस्ताना 2' की घोषणा की। हालांकि, कार्तिक और करण के बीच हुए मतभेदों के चलते साल 2021 में इसे बंद कर दिया गया था।
'दोस्ताना' साल 2008 में आई थी, जिसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं।
चर्चा है कि नई फिल्म में जाह्नवी की जगह 'पुष्पा 2: द रूल' के स्पेशल डांस नंबर 'किसिक' में दिखीं अभिनेत्री श्रीलीला नजर आ सकती हैं।