
6 साल में लगातार 11 हिट देकर रिकॉर्ड बनाने वाले वरुण धवन की पहली महाफ्लॉप फिल्म
क्या है खबर?
वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और दर्शकाें के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी खूब राज किया।
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण के करियर की पहली बड़ी फ्लॉप फिल्म ने उन्हें बुरी तरह निराश कर दिया था।
आज वरुण अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इसी मौके पर आइए उनके करियर की इसी असफल फिल्म के बारे में जानें।
सफलता
बॉक्स ऑफिस पर जब जमा वरुण का सिक्का
साल 2012 में वरुण ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
साल 2012 से लेकर साल 2018 तक अपने करियर के शुरुआती 6 साल में 11 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया
इस बीच उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई थी। इसी के साथ वरुण ने शाहरुख खान के 2006 से 2015 तक 11 हिट फिल्में देने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली थी।
पहली फ्लॉप फिल्म
...जब लगा वरुण के हिट एक्टिंग करियर पर फ्लॉप का दाग
वरुण की हिट फिल्मों का यह सिलसिला टूटा साल 2019 में जब उनकी फिल्म 'कलंक' रिलीज हुई। यह उनके करियर की पहली बड़ी फ्लॉप फिल्म थी, जिसने बेशक उन्हें बुर तरह प्रभावित किया था।
हालांकि, वरुण का कहना था कि असफल होना उनके लिए बेहद जरूरी था।
इस फिल्म में वरुण के अलावा 8 और नामचीन कलाकार थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हश्र देख खुद फिल्म के निर्माताओं ने सिर पकड़ लिया था।
असफलता
वरुण समेत इन सितारों के करियर पर लगा भारी 'कलंक'
इस फिल्म में वरुण के अलावा आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, कियारा आडवाणी, कृति सेनन और कुणाल खेमू भी थे, लेकिन किसी भी कलाकार की मौजूदगी से फिल्म को कोई फायदा नहीं मिला था।
150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के भारत में महज 80 करोड़ रुपये कमाने में पसीने छूट गए थे।
इसी के साथ न सिर्फ वरुण, बल्कि बाकी 8 सितारों के करियर पर भी कलंक लग गया था।
आगामी फिल्में
आने वाली हैं वरुण की ये 3 बड़ी फिल्में
वरुण एक ओर जहां जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं, वहीं उनकी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' भी खूब चर्चा में है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है और इसका निर्देशन वरुण के पिता और निर्देशक डेविड धवन कर रहे हैं।
इसके अलावा वरुण, सनी देओल के साथ 'बॉर्डर 2' में भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।