करण ने किया सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी संग 'धड़क 2' बनाने की खबरों का खंडन
बॉलीवुड के गलियारों में खबरें आ रही थीं कि फिल्म निर्माता करण जौहर साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' के सीक्वल की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी फिल्म से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, लेकिन 'धड़क 2' में उनकी जगह नए सितारों ने ली हैं। हालांकि अब करण ने एक पोस्ट साझा कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है और 'धकड़ 2' बनने की खबरों का खंडन किया है।
सिद्धांत और तृप्ति के फिल्म में शामिल होने की थीं खबरें
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने उन्हें बताया था कि 'धड़क 2' का निर्देशन शाजिया इकबाल द्वारा किया जाएगा और यह एक निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में होंगे। दोनों ही एक गहन प्रेम कहानी में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'धड़क 2' के इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
जल्द वर्कशॉप शुरू होने की कही थी बात
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि फिल्म को फ्लोर पर ले जाने से पहले सिद्धांत और तृप्ति के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन और वर्कशॉप की जाएंगी ताकि वह अपने किरदारों में आसानी से ढल सके। इसके अलावा फिल्म में नजर आने बाकी सितारों को लेकर भी बात चल रही थी और एक महीने के अंदर उनके नाम भी फाइनल होने की उम्मीद थी, लेकिन अब निर्माता ने इन खबरों को गलत बता दिया है।
करण ने किया फिल्म बनाने की खबरों से इनकार
करण ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए 'धड़क 2' बनाने की खबरों से इनकार किया है। उन्होंने लिखा, 'धर्मा प्रोडक्शंस धड़क 2 के नाम से कोई फिल्म नहीं बना रहा है, जैसा कि विभिन्न खबरों में बताया जा रहा है।' ऐसे में अब यह साफ हो गया है फिल्म से ईशान और जाह्नवी के साथ निर्देशक शशांक खेतान की छुट्टी नहीं हुई है क्योंकि सीक्वल बनने के अभी कोई आसार नहीं हैं।
मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है 'धड़क'
'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है, जो 2016 में आई थी। नागराज मंजुले की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यह उस समय की पहली मराठी फिल्म बथी जो 4 करोड़ की लागत में बनी और 110 करोड़ कमाने में सफल रही थी।
सिद्धांत और तृप्ति की आने वाली फिल्में
सिद्धांत की बात करें तो हाल ही में वह ईशान और कैटरीना कैफ के साथ 'फोन भूत' में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई थी, वहीं अब वह अनन्या पांडे के साथ 'खो गए हम कहां' में दिखाई देंगे। तृप्ति नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'कला' में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब तृप्ति रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ 'एनिमल' का हिस्सा हैं।