
करण जौहर ने आर्यन खान की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने करियर की पहली वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका नाम 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रखा गया है।
यह सीरीज इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए आर्यन हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अपनी पहली सीरीज के लिए आर्यन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
अब फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने आर्यन की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
बयान
वह दिन में 20 घंटे काम करता है- करण
करण हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने आर्यन को अपना बच्चा बताया।
उन्होंने शाहरुख के बेटे की तारीफ करते हुए कहा, "आर्यन बहुत मेहनती है। मुझे विश्वास है कि वो बहुत अच्छा निर्देशक बनेगा। वह दिन में 20 घंटे काम करता है। वो बस काम कर रहा है। उसके लिए काम ही सब कुछ है। अगर कोई राजा है, तो कोई राजकुमार भी होगा। मैं कुछ नहीं कहूंगा, बस आप ये सीरीज जरूर देखना।"
सीरीज
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। यह सीरीज जून, 2025 में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। यह अब तक का सबसे फिल्मी और रोमांचक शो होने वाला है।
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, जिसकी कहानी भारतीय फिल्म सिनेमा के इर्द-गिर्द घूमेगी। इस सीरीज की कहानी आर्यन ने बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखी है।