गौरी खान से लेकर करण जौहर तक, आलीशान रेस्तरां के मालिक हैं ये सितारे
बॉलीवुड सितारों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता होगा कि अगर इन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया तो यह पैसे कैसे कमाएंगे। बता दें अपनी रोजी-रोटी के लिए यह कई बिजनेस करते हैं, जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। कोई रेस्तरां का मालिक बन जाता है तो किसी का कपड़ों का अपना ब्रांड है। चलिए आज उन सितारों पर नजर डालते हैं, जो महंगे रेस्तरां से करोड़ों रुपये कमाते हैं।
गौरी खान
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनका नाम उन सितारों में शामिल है, जो बेहद सफल व्यवसायी हैं। गौरी ने हाल ही में मुंबई में अपना पहला रेस्तरां 'टोरी' खोला है। इस रेस्तरां में लोगों को प्रसिद्ध एशियाई खाना परोसा जाएगा। गौरी मशहूर इंटीरियर डिजाइनर भी हैं और अपने इस कौशल से उन्होंने बांद्रा में स्थित इस रेस्तरां को गौरी ने ही डिजाइन किया है और यह अंदर से काफी आलीशान दिखता है।
करण जौहर
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण और निर्देशन करने वाले करण जौहर भी रेस्तरां से खूब पैसा कमाते हैं। धर्मा प्रोडक्शन के संचालक होने के साथ ही करण 'न्यूमा' नामक एक भव्य रेस्तरां के मालिक हैं। यह मुंबई के कोलाबा में स्थित है। इसे प्रसिद्ध वास्तुकार और इंटीरियर डिजाइनर आशीष शाह ने डिजाइन किया है। यह अंदर से बेहद आलीशान है और लोगों को आनंदमय एहसास देता है।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ना सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री और डांसर हैं, बल्कि एक बिजनेसवुमन भी हैं। अभिनेत्री मुंबई में 'बास्टियन' श्रंखला रेस्तरां की सह-मालकिन हैं। शिल्पा 'बास्टियन' हॉस्पिटैलिटी में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती हैं। यह एक शानदार रेस्तरां है, जिसमें बहुत-सी विशाल चीजें हैं। यह बॉलीवुड हस्तियों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। इससे शिल्पा खूब पैसे कमाती हैं और यह अभिनेत्री की कमाई का एक बेहतरीन तरीका बन गया है।
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने 2015 में उनसे और उनकी फिल्मों से प्रेरित एक थीम रेस्तरां लॉन्च किया था। इसका नाम 'गरम धरम ढाबा' हैं। धर्मेंद्र न केवल इस रेस्तरां में भागीदार हैं, बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा के मुरथल और दिल्ली के कनॉट प्लेस में इसकी श्रृंखला के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। यह लोगों को एक गांव के ढाबे जैसा अनुभव देता है और दीवारों को धर्मेंद्र की प्रतिष्ठित फिल्म के पोस्टर और उनके सदाबहार संवादों से सजाया गया है।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा किसी भी चीज में पीछे नहीं हैं। अभिनेत्री न केवल अभिनय में बल्कि बिजनेस से भी हर महीने करोड़ों रुपये कमाती हैं। प्रियंका ने 26 मार्च, 2021 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक रेस्तरां खोला था, जिसका नाम 'सोना' है। अभिनेत्री ने इस रेस्तरां का इंटीरियर कुछ इस तरह से कराया है कि यह विदेशी धरती पर अपने देश में होने का एहसास देता है।
ये सितारे में हैं नामी रेस्तरां के मालिक
रेस्तरां से पैसे कमाने वाले सितारों में जैकलीन फर्नांडिस, जूही चावला, आयशा टाकिया, अर्जुन रामपाल, बादशाह, सुनील शेट्टी, चंकी पांडे और आशा भोसले का नाम शामिल है। इन सितारों के रेस्तरां काफी प्रसिद्ध हैं और लोगों को खास आनंद देते हैं।