
रितेश देशमुख की 'मस्ती 4' में जेनेलिया डिसूजा की एंट्री, सेट से वायरल हो रहे वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा को इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' देखा जा रहा है, जिसमें उनकी जोड़ी आमिर खान के साथ बनी है। पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आने वाले समय में जेनेलिया एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। अब जेनेलिया की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'मस्ती' की चौथी किस्त में एंट्री हो गई है। बता दें कि जेनेलिया साल 2004 में आई फिल्म 'मस्ती' में भी नजर आई थीं।
रिपोर्ट
फिल्म में होगा जेनेलिया का कैमियो
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'मस्ती 4' में जेनेलिया का कैमियो होगा। वह फिल्म में मेहमान की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के सेट से जेनेलिया के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह 'मस्ती 4' शूटिंग करती दिख रही हैं। उन्हें स्टेप्स की रिहर्सल करते हुए देखा जा सकता है। इस फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय की तिकड़ी नजर आएगी। 'मस्ती 4' के लेखन और निर्देशन की कमान मिलाप जावेरी ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#GeneliaDeshmukh #MASTI4 #Riteshdeshmukh pic.twitter.com/nIZSWFAOio
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 10, 2025
फ्रैंचाइजी
इंदर ने किया था फ्रैंचाइजी के पहले भाग का निर्देशन
'मस्ती' के पहले भाग का निर्देशन इंदर ने किया था, जिसमें इन तीनों अभिनेताओं के साथ अमृता राव, जेनेलिया डिसूजा और लारा दत्ता अहम भूमिका में दिखाई दी थीं। इसके बाद 2013 फिल्म का सीक्वल 'ग्रैंड मस्ती' आया, जिसमें नई अभिनेत्रियां नजर आई थीं। 2016 में फिल्म की तीसरा भाग 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' रिलीज हुआ, जिसमें कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का लगा था। अब चौथी किस्त के साथ रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी पहले भाग जैसी 'मस्ती' करेगी।