बाबा सिद्दीकी का कैसे जुड़ा बॉलीवुड से नाता? इस दिग्गज अभिनेता को मानते थे अपना आदर्श
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका। दिवंगत नेता की मौत से राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक में शोक का माहौल है। बॉलीवुड में मातम पसर गया है। तमाम सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आइए जानें बॉलीवुड से कैसे जुड़े सिद्दीकी के तार और फिल्मी दुनिया में किसे वह अपना मार्गदर्शक मानते थे।
सुनील दत्त बने माध्यम
सिद्दीकी का रिश्ता बॉलीवुड से कैसे जुड़ा अगर आपके मन में ये सवाल है तो इसका जवाब ये है कि शुरुआती दौर में सिद्दीकी की राजनीतिक कर्मभूमि बांद्रा थी। ये वही जगह है, जहां ज्यादातर फिल्मी हस्तियों के घर हैं। तब सिद्दीकी राजनीति में अपना करियर बना रहे थे। उसी समय उनकी मुलाकात दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त से हुई। इसके बाद सिद्दीकी, सुनील के बेटे संजय दत्त के भी काफी करीब आ गए थे।
क्यों शुरू की इफ्तार पार्टी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता बनने से पहले सिद्दीकी अपने पिता संग उनके घड़ी बनाने के काम में हाथ बंटाया करते थे। फिर वह मुंबई युवा कांग्रेस के महासचिव बन गए। इसके बाद सिद्दीकी, अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त के करीब आ गए। कहा जाता है कि सिद्दीकी उनसे काफी प्रभावित थे। उन्हें अपना आदर्श मानते थे और उन्ही की तरह समाज सेवा का काम करते थे। सुनील से प्रेरित होकर ही उन्होंने इफ्तार पार्टी की शुरुआत की थी।
....जब सलमान से हुई सिद्दीकी की दोस्ती
जब सिद्दीकी की दोस्ती संजय से बढ़ने लगी तो वह सलमान खान के भी बेहद करीब आ गए, क्योंकि उस वक्त सलमान, संजू बाबा के बहुत अच्छे दोस्त होते थे। जब सितारों से सिद्दीकी की दोस्ती बढ़ी तो इफ्तार पार्टी की रौनक और बढ़ गई और हर गुजरते साल के साथ यह कमाल होती गई। सुनील, संजय और सलमान के जरिए सिद्दीकी का बॉलीवुड से नाता जुड़ता चला गया और हर बड़ा सितारा उनकी पार्टी में शिरकत करने लगा।
कराई सलमान-शाहरुख की सुलह
सलमान ने सिद्दीकी की प्रॉपर्टी किराए पर ले रखी थी। उन्होंने वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर ले रखा था। मकबा हाइट्स के इस डुप्लेक्स के मालिक बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी हैं। सलमान और शाहरुख खान की दोस्ती कराने में भी सिद्दीकी का बड़ा हाथ था। उन्होंने 2013 में हुई इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख दोनों को बुलाया और उन्हें गले लगवाकर सालों पुरानी चली आ रही दुश्मनी को खत्म करवा दिया था।
हर साल इफ्तार पार्टी में लगता था सितारों का मेला
सिद्दीकी हर साल मुंबई में भव्य इफ्तार पार्टी करते थे, जिसमें नेताओं और फिल्मी सितारों का तांता लग जाता था। तमाम टीवी सितारे भी उनकी इस शाही दावत का हिस्सा हुआ करते थे। अपने बेटे के साथ मिलकर बाबा ये पार्टी होस्ट किया करते थे।