रकुल-जैकी की शादी में शिल्पा शेट्टी ने जमकर किया डांस, सामने आया वीडियो
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। दोनों आज (21 फरवरी) गोवा में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेने वाले हैं। बीती रात इस जोड़े ने संगीत समारोह का आयोजन किया था, जहां शिल्पा शेट्टी ने अपनी पति और अभिनेता राज कुंद्रा के साथ जमकर डांस किया। शिल्पा और राज ने 'मुंडेया तू बचके रही' गाने पर खूब डांस किया।
यहां देखिए वीडियो
दो रीति-रिवाजों से सात फेरे लेंगे रकुल-जैकी
शिल्पा और राज का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में दोनों सितारे मंच पर महफिल लुटते नजर आ रहे हैं। रकुल और जैकी अलग-अलग रीति-रिवाजों से दो शादियां करने वाले हैं। दोनों की शादी आनंद कारज और सिंधी-शैली में होगी, जो दोनों की संस्कृतियों को दर्शाता है। यह जोड़ा आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में सात फेरे लेगा।