Page Loader
सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' कब होगी रिलीज? निर्माताओं ने किया ऐलान
इस दिन रिलीज होगी 'मेट्रो इन दिनों' (तस्वीर: इंस्टा/@saraalikhan95)

सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' कब होगी रिलीज? निर्माताओं ने किया ऐलान

Jan 30, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सारा अली खान मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। अब सोमवार को निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 8 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें सारा के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सारा

पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी सारा 

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में सारा पहली बार आदित्य के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। इसके अलावा सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' को लेकर भी चर्चा में हैं। फिल्म में वह पहली बार एक दिलेर स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके बाद अभिनेत्री लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'गैसलाइट' में दिखेंगी। वह फिल्म 'लुका छुप्पी 2' का भी हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट