आदित्य रॉय कपूर संग अनन्या पांडे के रिश्ते पर चंकी पांडे ने तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
अनन्या पांडे पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
ऐसी चर्चा है कि अनन्या अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है। फिलहाल, दोनों में से किसी ने भी रिश्ते की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है।
इन सब खबरों के बीच अब अनन्या के पिता और अभिनेता चंकी पांडे ने आदित्य संग उनकी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
चंकी ने कही ये बात
बॉलीवुड बबल को चंकी ने बताया, "जब आप ग्लैमर इंडस्ट्री में होते हैं तो ऐसी चीजें होती ही हैं। अनन्या किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं।"
चंकी से पूछा गया कि अनन्या की जोड़ी ऑन-स्क्रीन किसके साथ अच्छी लगती है तो उन्होंने आदित्य का नाम लेने से परहेज किया।
उन्होंने कहा, "मुझे फिल्मों में अनन्या की जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ अच्छी लगती है, लेकिन 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के साथ भी अनन्या अच्छी लगी थीं।"