
सलमान खान नहीं निभाएंगे जासूस रविंद्र कौशिक का किरदार, यह है वजह
क्या है खबर?
सलमान खान इस दौर में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। प्रशंसकों को हमेशा 'भाईजान' की नई फिल्म की घोषणा का इंतजार रहता है।
पिछले साल मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा था कि वह रविंद्र कौशिक की बायोपिक में उनका किरदार निभाना चाहेंगे।
निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु ने कुछ दिन पहले बायोपिक, 'द ब्लैक टाइगर' का ऐलान किया।
अब खबर आई है कि इस फिल्म में सलमान काम नहीं करेंगे। इसकी वजह भी सामने आई है।
वजह
इस वजह से सलमान ने छोड़ी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार सलमान इस फिल्म को नहीं करेंगे।
सलमान पहले ही जासूसी पर आधारित 'टाइगर' फ्रैंचाइज का हिस्सा हैं। यह फैंचाइज वक्त के साथ और बड़ी और मजबूत होगी। सलमान एक और जासूसी फिल्म नहीं करना चाहते।
रविंद्र कौशिक का कोड नाम भी 'टाइगर' है। इससे भी दोनों फिल्मों में समानता बढ़ जाती है।
ऐसे में टीम के साथ विचार-विमर्श के बाद सलमान ने यह फिल्म छोड़ दी। इस फिल्म का निर्देशन पहले राजकुमार गुप्ता करने वाले थे।
कास्टिंग
किसी युवा चेहरे को ले सकते हैं अनुराद
इस फिल्म के राइट्स पहले निर्देशक राजकुमार गुप्ता के पास थे। हालांकि, सलमान के अलग होने के बाद उन्होंने इसे रीन्यू नहीं कराया।
इसके बाद अनुराग बसु ने इस बायोपिक के राइट्स ले लिए।
अनुराग के मन में भी इस भूमिका के लिए सलमान का ही नाम है। हालांकि, इस किरदार के लिए फिलहाल कोई कास्टिंग नहीं हुई है।
रविंद्र का किरदार निभाने के लिए अनुराग किसी युवा चेहरे पर भी विचार कर सकते हैं।
रविंद्र कौशिक
कौन थे रविंद्र कौशिक?
रविंद्र रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (RAW) के एक शातिर जासूस थे। वह महज 20 साल के थे जब वह अपने पहले मिशन पर गए थे।
70 और 80 के दशक के उनके मिशन ने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे दक्षिण एशिया की राजनीति की दशा-दिशा बदली थी।
अपनी बुद्धिमानी की वजह से वह पाकिस्तान के उच्च सैन्य पदों के अधिकारियों तक पहुंच गए थे। इसी प्रतिभा के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें 'द ब्लैक टाइगर' नाम दिया था।
टाइगर
'टाइगर 3' का प्रशंसक कर रहे इंतजार
सलमान की 'टाइगर' फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' 2012 में आई थी। इसके बाद 2017 में 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई थी।
अब 'टाइगर 3' इस साल दिवाली के मौके पर आने वाली है।
इस फ्रैंचाइज में सलमान के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सलमान एक भारतीय, तो कैटरीना पाकिस्तानी जासूस की भूमिका में हैं।
हाल ही में YRF ने स्पाई यूनिवर्स की घोषणा की है जिसमें 'पठान', 'टाइगर' और 'वॉर' का क्रॉसओवर दिखेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पहले भी RAW के जासूसों और उनके मिशन पर आधारित रोचक फिल्में बनी हैं। 2018 की आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' को काफी पसंद किया गया था। हाल ही में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' भी ऐसे ही एक जासूस पर आधारित थी।