संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' का नया गाना 'तारारारा' जारी, मीका सिंह ने दी आवाज
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त जल्द ही फिल्म 'द भूतनी' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव ने संभाली है।
संजय के साथ इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। पलक तिवारी और सनी सिंह भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने 'द भूतनी' का नया गाना 'तारारारा' जारी कर दिया है, जिसे मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है।
द भूतनी
1 मई को रिलीज होगी फिल्म
'तारारारा' गाने में पलक और सनी साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
खास बात यह है कि इस गाने के बोल फिल्म के निर्देशक सिद्धांत ने लिखे हैं। यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर 'द भूतनी' का सामना अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म 'रेड 2' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Scary good beats. Vibing to #Tararara like no ghost is watching 👀🎶
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 25, 2025
SONG OUT NOW.
🔗 - https://t.co/gzkbTTcxjn#TheBhootnii in cinemas on 1st May! @roymouni @mesunnysingh #PalakTiwarii @aasifkhan_1 @beyounick182 @sachdevsidhaant @deepakmukut @maanayata_dutt @MukutHunar… pic.twitter.com/MG7nNDKxzC