
'KD द डेविल' से संजय दत्त की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'KD द डेविल' को सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान प्रेम ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
आज यानी 29 जुलाई को संजय अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अभिनेता के प्रशंसकों को खास तोहफा मिला है। दरअसल, फिल्म 'KD द डेविल' से संजय की पहली झलक सामने आ गई है।
पोस्टर
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
सामने आए पोस्टर में संजय का धांसू अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में उनका नाम 'धकदेवा' होगा।
इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
'KD द डेविल' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
ध्रुव सरजा, रीशमा नानैय्या, शिल्पा शेट्टी, जिशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
DHRUVA SARJA PAN-INDIA FILM ‘KD THE DEVIL’: SANJAY DUTT FIRST LOOK OUT NOW... On #SanjayDutt’s birthday today, the makers of PAN-#India film #KDTheDevil unveil #FirstLook character poster of him playing #DhakDeva.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2024
Starring #DhruvaSarja, the film also features #RameshAravind,… pic.twitter.com/QTaYQiZqxo