Page Loader
बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

Jul 29, 2020
09:35 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे मुद्दों को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कई लोगों का मानना है कि स्टार किड्स को इंडस्ट्री में काम मिलना आसान है। इसी बीच अब एक और स्टार किड जल्द ही पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। दरअसल, यहां हम छोटे पर्दे की लोकप्रिय अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की बात कर रहे हैं, जो जल्द ही फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

लॉन्चिंग

विवेक ओबरॉय ने दी पलक को लॉन्च करने की जानकारी

विशाल मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मंदिरा एंटरटेनमेंट और अभिनेता विवेक ओबरॉय के प्रोडक्शन हाउस ओबरॉय मेगा एंटरटेन एसोसिएशन के तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। विवेक ने अपने ट्वीट में फिल्म के दो पोस्टर्स जारी किए हैं। इसी के साथ उन्होंने पलक को इंडस्ट्री में लॉन्च करने की भी जानकारी दे दी है। इसमें उन्होंने लिखा, 'और ये हैं हमारी मिस्ट्री गर्ल, पलक तिवारी को रोजी के रोल में लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है।'

कहानी

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी

पोस्टर्स की बात करें तो एक पोस्टर में वह हेडफोन लगाए हुए दिख रही हैं। जबकि दूसरे में पलक की एक आंख और कुछ बिल्डिंग्स दिख रही हैं। यह काफी अलग और डरावना दिख रहा है। विवेक ने बताया कि यह हॉरर-थ्रिलर फिल्म गुरुग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित है। खैर, पोस्टर्स में तो पलक काफी खूबसूरत लग रही हैं। अब देखना यह है कि वह अपनी एक्टिंग का जादू दर्शकों पर चलाने में कामयाब होंगी या नहीं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए फिल्म का पोस्टर

उत्सुकता

पलक को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं फैंस

पलक ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मैं सुपर एक्साइटेड हूं। देखें मेरा पहला पोस्टर।' इसके साथ उन्होंने फिल्म में अवसर देने के लिए प्रेरणा अरोड़ा, विवेक ओबरॉय और विशाल मिश्रा का शुक्रिया भी अदा किया। इसके बाद से ही फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं। वहीं श्वेता तिवारी के फैंस भी यह देखना के लिए बेसब्र हैं कि क्या उनकी बेटी भी उन्हीं के जैसा जादू चला पाएंगी।

जानकारी

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं पलक

गौरतलब है कि पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी ग्लैमर्स तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही पलक से अपने लाखों फैंस बना लिए हैं।