संजय दत्त की कुल संपत्ति कितनी है और एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं?
संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने फिल्म 'रेशमा और शेरा' (1971) से बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद संजय ने भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'खलनायक', 'नाम', 'वास्तव', 'अग्निपथ' और 'मुन्ना भाई MBBS' का नाम शामिल है। 29 जुलाई को संजय अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस मौके पर हम आपको संजय की संपत्ति के बार में बताते हैं।
एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये तक लेते हैं संजय
रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये है। वह कथित तौर पर प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं, जिसमें मुनाफा भी शामिल है। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। मुंबई के सबसे रिहायशी इलाके पाली हिल में संजय का एक आलीशान घर है, जहां वह अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों के साथ रहते हैं। संजय के इस घर की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है।
संजय के पास हैं ये गाड़ियां
संजय को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का खूब शौक है। उनके पास फेरारी 599 GTB (1.39 करोड़ रुपये), रोल्स रॉयस घोस्ट (2.5 करोड़ रुपये), ऑडी R8 (2.47 करोड़ रुपये) और ऑडी Q7 (74.43 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं। संजय के खुद के दो प्रोडक्शन हाउस हैं, जिनका नाम 'संजय दत्त फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' और 'थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स' है। आने वाले दिनों में संजय 'डबल आईस्मार्ट' और 'शेरां दी कौम पंजाबी' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।