पलक की डेब्यू फिल्म 'रोजी' के को-प्रोड्यूसर को पुलिस ने क्यों पकड़ा?
श्वेता तिवारी टीवी जगत की मशहूर अदाकारा हैं। काफी समय से श्वेता की बेटी पलक तिवारी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। वह विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' से फिल्मों में कदम रखेंगी। फिल्म को प्रेरणा वी अरोड़ा प्रोड्यूस कर रही हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर को लखनऊ पुलिस ने बकाया भुगतान नहीं करने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। आइए जानते हैं पूरी खबर।
को-प्रोड्यूसर ऋषभ डी सराफ बिना भुगतान किए हो गए थे गायब
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर ऋषभ डी सराफ होटल का भुगतान किए बिना गायब हो गए थे। इसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया था। एक सूत्र ने कहा, "फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में चली, जहां फिल्म की टीम 45 दिनों तक होटलों में रुकी। इस दरमियान निर्माताओं ने कलाकारों और क्रू-मेंबर्स के रहने-खाने का जो बिल आया था, उसका भुगतान नहीं किया था।"
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े गए थे रिषभ
सूत्र ने बताया कि जब मैनेजमेंट ने अपना बकाया मांगना शुरू किया, तो प्रोड्यूसर रिषभ ने बिना किसी को बताए और भुगतान किए भागने की कोशिश की थी। कहा जा रहा है कि इसके बाद पुलिस को बुलाया गया था। फाइनली रिषभ को लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस हिरासत में लिया गया था। खबरों की मानें तो उन्हें हिल्टन गार्डन इन होटल ले जाया गया, जहां फिल्म की टीम रुकी थी और उनका भुगतान लंबित था।
आंशिक भुगतान के बाद प्रोड्यूसर को मिला छुटकारा
एक सूत्र ने बताया, "रिषभ ने आंशिक भुगतान किया जिसके बाद उसे जाने दिया गया। अंतिम भुगतान अभी भी दोनों होटलों को किया जाना बाकी है।" यह घटना पिछले महीने घटित हुई थी। इस फिल्म की थोड़ी-सी शूटिंग अभी भी बची हुई है। इस फिल्म के अलावा प्रेरणा विवेक की फिल्म 'इति' को लेकर चर्चा में हैं। 'रोजी' को अक्टूबर में रिलीज किया जाना है। यह फिल्म नोएडा में घटित हुए एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है।
फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे अरबाज
प्रेरणा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका फोकस 'अकाल मृत्यु' पर होगा। फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक परिवार में असमय मृत्यु के बाद परिवार वालों और दोस्तों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। फिल्म में अरबाज खान और तनीषा मुखर्जी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है। यह विवेक के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली है। फिल्म में अरबाज पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे।