LOADING...
फिल्म 'OG' को मिली नई रिलीज तारीख, इमरान हाशमी और पवन कल्याण का होगा आमना-सामना
इमरान हाशमी की पहली तेलुगू फिल्म 'OG' को मिली नई रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टा/@therealemraan)

फिल्म 'OG' को मिली नई रिलीज तारीख, इमरान हाशमी और पवन कल्याण का होगा आमना-सामना

May 26, 2025
11:22 am

क्या है खबर?

पिछली बार इमरान हाशमी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब इमरान फिल्म 'OG' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का पूरा नाम 'दे कॉल हिम OG' है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए इमरान तेलुगू सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। अब 'OG' की नई रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है।

OG

25 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 

'OG' को 25 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इमरान के अलावा इस फिल्म में पवन कल्याण और प्रियंका मोहन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साउथ के जाने-माने निर्देशक सुजीत ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। बता दें कि पहले यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

Advertisement