
बॉक्स ऑफिस: 'भूल चूक माफ' की कमाई में आया उछाल, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
काफी समय से राजकुमार राव फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनकी यह फिल्म बीते 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी राजकुमार की अदाकारी और फिल्म की कहानी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
रिलीज के तीसरे दिन 'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई है।
कमाई
फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 11.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
फिल्म ने 7 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर अच्छी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह 9.5 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इसी के साथ 3 दिन में अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 27.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
कलाकार
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'भूल चूक माफ' के निर्देशन की करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में राजकुमार ने रंजन तो वामिका ने तितली का किरदार निभाया है।
संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।