Page Loader
वेब सीरीज 'शोटाइम' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होंगे बाकी एपिसोड
कब और कहां देख पाएंगे 'शोटाइम' के बाकी एपिसोड?

वेब सीरीज 'शोटाइम' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होंगे बाकी एपिसोड

Jun 21, 2024
01:11 pm

क्या है खबर?

नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और मौनी रॉय जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज 'शोटाइम' इसी साल 8 माई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हालांकि, निर्माताओं ने अब तक 'शोटाइम' के केवल 4 एपिसोड रिलीज किए हैं। अब दर्शक इस सीरीज के बाकी एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जो खत्म होने वाला है। दरअसल, निर्माताओं ने 'शोटाइम' के बचे हुए एपिसोड की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

शोटाइम

करण जौहर हैं 'शोटाइम' के निर्माता

'शोटाइम' के बाकी एपिसोड को आप 12 जुलाई, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। निर्माताओं ने सीरीज का नया टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'असली मजा तो अब आएगा।' 'शो टाइम' का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। इसकी कहानी सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने मिलकर लिखी है। करण जौहर इस सीरीज के निर्माता हैं। महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन जैसे सितारे भी इसका हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट