
पकंज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का ट्रेलर जारी, नई रिलीज तारीख का भी हुआ ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेज पंकज त्रिपाठी की चर्चित और लोकप्रिय वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
पिछले साल निर्माताओं ने इसके चौथे सीजन का ऐलान किया था और अब आखिरकार 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
पंकज एक बार फिर माधव मिश्रा बन लौट रहे हैं। ट्रेलर में उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है और वह एक मामला सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं।
नई तारीख
कब रिलीज होगी वेब सीरीज?
'क्रिमिनल जस्टिस' की नई रिलीज तारीख का भी ऐलान हो गया है। यह सीरीज 29 मई, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। पहले यह सीरीज 22 मई को दर्शकों के बीच आने वाली थी।
निर्माताओं ने लिखा, 'इस बार सच के दो नहीं, तीन पहलू हैं। मिश्रा जी के करियर के सबसे पेचीदे केस के लिए थोड़ा इंतजार और।'
इसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। इसमें श्वेता बसु प्रसाद, पूरब कोहली और स्वास्तिका मुखर्जी भी दिखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Iss baar sach ke do nahi, teen pehlu hain. ⚖️
— JioHotstar (@JioHotstar) May 14, 2025
Mishra Ji ke career ke sabse pecheede case ke liye thoda intezaar aur!#HotstarSpecials #CriminalJustice - A Family Matter, 𝘀𝘁𝗿𝗲𝗮𝗺𝗶𝗻𝗴 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗠𝗮𝘆 𝟮𝟵, only on #JioHotstar.@ApplauseSocial @BBCStudiosIndia @nairsameer… pic.twitter.com/iaEa6UXNJF