Page Loader
जावेद जाफरी की 'ऊप्स! अब क्या?' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 

जावेद जाफरी की 'ऊप्स! अब क्या?' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 

Feb 07, 2025
03:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जावेद जाफरी की आगामी वेब सीरीज 'ऊप्स! अब क्या?' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। इस सीरीज में आशिम गुलाटी, श्वेता बसु प्रसाद, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन और एमी ऐला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'ऊप्स! अब क्या?' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है। आइए बतातें यह सीरीज आप कब और कहां देख सकेंगे।

तारीख

डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख पाएंगे सीरीज 

'ऊप्स! अब क्या?' का प्रीमियर 20 फरवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होने जा रहा है। OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीरीज का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ओह!!! रूही का एक फैसला, जिंदगी का सबसे बड़ा कन्फ्यूजन।' प्रेम मिस्त्री और देबात्मा मंडल ने इस सीरीज के निर्देशन की कमान संभाली है तो वहीं अदिति श्रीवास्तव, अश्विन सुरेश और अनिरुद्ध पंडिता इसके निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट