Page Loader
जयदीप अहलावत अपनी 20 करोड़ रुपये फीस पर बोले- यार इतना था तो पहले बता देते
जयदीप अहलावत ने अपनी फीस पर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jaideepahlawat)

जयदीप अहलावत अपनी 20 करोड़ रुपये फीस पर बोले- यार इतना था तो पहले बता देते

Feb 08, 2025
07:16 pm

क्या है खबर?

जयदीप अहलावत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खासकर 'पाताल लोक' जैसी वेब सीरीज में हामीराम के किरदार के बाद तो उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोराें पर थीं कि जयदीप ने 'पाताल लोक 2' के लिए अपनी फीस 50 गुना बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी थी। अब आखिरकार जयदीप ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने फीस वाली खबरों पर क्या जवाब दिया, आइए जानते हैं।

प्रतिक्रिया

अभिनेता ने दिया ये जवाब

एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि जयदीप ने 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में अपनी फीस को 50 गुना बढ़ाकर 40 लाख से 20 करोड़ रुपये कर दिए। इस पर बात करते हुए अब हाल ही में जयदीप ने हंसते हुए कहा, "अरे यार इतना पैसा था तो आपको बताना चाहिए था ना मुझे। मैं कुछ कर लेता इस पैसे का। कहां गया ये पैसा?" बता दें कि 'पाताल लोक 2'' को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है।

दूसरा सीजन

 17 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था 'पाताल लोक 2'

'पाताल लोक' का पहला सीजन साल 2020 में आया था। इसमें हाथीराम बनकर जयदीप ने खूब वाहवाही लूटी थी और दूसरे सीजन में भी उन्हें दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठाया है। 'पाताल लोक 2' में अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुवेर्दी जैसे कलाकार भी नजर आए। 'पाताल लोक 2' का प्रीमियर बीते महीने 17 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था।