Page Loader
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
'मैं अटल हूं' ZEE5 पर होगी रिलीज (तस्वीर: एक्स/@TripathiiPankaj)

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

Jan 19, 2024
04:23 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' आज (19 जनवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही हैं। अब इस बीच 'मैं अटल हूं' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।

रिपोर्ट

ZEE5 पर रिलीज होगी 'मैं अटल हूं'

OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैं अटल हूं' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा। फिल्म को लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। सैकनिल्क के अनुसार, 'मैं अटल हूं' पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

मैं अटल हूं

इस किताब पर आधारित है फिल्म की कहानी 

'मैं अटल हूं' की कहानी एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। फिल्म में भाजपा का गठन, 13 दिन में अटल की सरकार गिरना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को दिखाया जाएगा। फिल्म में पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन रवि जाधव ने किया है। यह पंकज और रवि के बीच पहला सहयोग है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी ने लिखी है।