
मोहनलाल की बेटी विस्मया अभिनय की दुनिया में रख रहीं कदम, किया पहली फिल्म का ऐलान
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल की बेटी विस्मया मोहनलाल अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। विस्मया की पहली फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'थुडक्कम' रखा गया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मलयालम के लोकप्रिय निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। आशिर्वाद सिनेमा के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता एंटनी पेरुंबवूर हैं।
घोषणा
मोहनलाल ने बेटी को दी शुभकामनाएं
मोहनलाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'थुडक्कम' का पहला पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'प्रिय मायाकुट्टी, तुम्हारा यह 'थुडक्कम' सिनेमा के साथ एक उम्र भर के प्यार की पहली सीढ़ी साबित हो, यही कामना है।' बता दें कि मोहनलाल इन दिनों फिल्म 'कन्नप्पा' में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा जा रहा है। आने वाले समय में मोहनलाल 'हृदयपूर्वम्', 'वृषभ' और 'दृश्यम 3' जैसी बहुचर्चित फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Dear Mayakutty, may your "Thudakkam" be just the first step in a lifelong love affair with cinema.#Thudakkam
— Mohanlal (@Mohanlal) July 1, 2025
Written and Directed by Jude Anthany Joseph and Produced by Antony Perumbavoor, Aashirvad Cinemas#VismayaMohanlal
@antonyperumbavoor @aashirvadcine… pic.twitter.com/YZPf4zhSue