Page Loader
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'केरल क्राइम फाइल्स', दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया 
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'केरला क्राइम फाइल्स' (तस्वीर: ट्विटर/@DisneyPlusHS)

डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'केरल क्राइम फाइल्स', दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया 

Jun 23, 2023
12:59 pm

क्या है खबर?

मलयालम की पहली क्राइम पर आधारित वेब सीरीज 'केरल क्राइम फाइल्स' शुक्रवार (23 जून) को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है और इस सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसमें अजु वर्गीस और लाल अहम भूमिकाओं में है। सीरीज को हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में रिलीज किया गया है। अब सोशल मीडिया पर 'केरल क्राइम फाइल्स' के रिव्यू आना शुरू हो गया है।

केरला क्राइम फाइल्स

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है सीरीज

एक यूजर ने लिखा, 'हॉटस्टार पर अभी सीरीज देख रहा हूं। पहले 2 एपिसोड शानदार हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'केरला क्राइम फाइल्स सीजन 1 अब डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रीमियर हो रहा है। कुल 6 एपिसोड। 3 एपिसोड देखे और तीसरे एपिसोड का अंत दिलचस्प रहा।' एक यूजर्स सीरीज को कहानी को अच्छा न बताते हुए लिखा, 'कुल मिलाकर आखिरी एपिसोड तक सस्पेंस अच्छा है लेकिन बैक स्टोरी ठीक नहीं है।'

कहानी

अहमद कबीर ने किया है फिल्म का निर्देशन 

'केरला क्राइम फाइल्स' का निर्देशन अहमद कबीर ने किया है, जबकि इसका निर्माण राहुल रिजि नायर ने किया है। सीरीज की कहानी आशिक ने लिखी है। इसमें अजु और लाल के अलावा देवकी राजेंद्रन, नवास वल्लिकुन्नु, संजू, झिन्ज शान और रूथ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 'केरला क्राइम फाइल्स' की कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है, जो सब-इंस्पेक्टर मनोज की 6 पुलिसकर्मियों की एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट 

ट्विटर पोस्ट

यहां पढ़िए रिव्यू 

ट्विटर पोस्ट

दर्शकों ने की अदाकारी की तारीफ