
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'केरल क्राइम फाइल्स', दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
मलयालम की पहली क्राइम पर आधारित वेब सीरीज 'केरल क्राइम फाइल्स' शुक्रवार (23 जून) को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है और इस सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
इसमें अजु वर्गीस और लाल अहम भूमिकाओं में है।
सीरीज को हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में रिलीज किया गया है।
अब सोशल मीडिया पर 'केरल क्राइम फाइल्स' के रिव्यू आना शुरू हो गया है।
केरला क्राइम फाइल्स
सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है सीरीज
एक यूजर ने लिखा, 'हॉटस्टार पर अभी सीरीज देख रहा हूं। पहले 2 एपिसोड शानदार हैं।'
एक अन्य ने लिखा, 'केरला क्राइम फाइल्स सीजन 1 अब डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रीमियर हो रहा है। कुल 6 एपिसोड। 3 एपिसोड देखे और तीसरे एपिसोड का अंत दिलचस्प रहा।'
एक यूजर्स सीरीज को कहानी को अच्छा न बताते हुए लिखा, 'कुल मिलाकर आखिरी एपिसोड तक सस्पेंस अच्छा है लेकिन बैक स्टोरी ठीक नहीं है।'
कहानी
अहमद कबीर ने किया है फिल्म का निर्देशन
'केरला क्राइम फाइल्स' का निर्देशन अहमद कबीर ने किया है, जबकि इसका निर्माण राहुल रिजि नायर ने किया है। सीरीज की कहानी आशिक ने लिखी है।
इसमें अजु और लाल के अलावा देवकी राजेंद्रन, नवास वल्लिकुन्नु, संजू, झिन्ज शान और रूथ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
'केरला क्राइम फाइल्स' की कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है, जो सब-इंस्पेक्टर मनोज की 6 पुलिसकर्मियों की एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Now watching : #KeralaCrimeFiles on Hotstar.... Interesting first two episodes... going good so far 👏👏
— Rakita (@Perthist_) June 22, 2023
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़िए रिव्यू
#KeralaCrimeFiles : Saw the premiere which showcased first 3 episodes of this 6 episode series. Halfway point, it looks interesting. Aju Varghese and Lal 👏 Rich visuals and bgm work. If the later part can up the ante Hotstar has got a winner 👍 pic.twitter.com/5tY0mNFSUs
— Front Row (@FrontRowTeam) June 21, 2023
ट्विटर पोस्ट
दर्शकों ने की अदाकारी की तारीफ
#KeralaCrimeFiles
— ചെഗുവരേം... ലെനിനേം.... പ്രണയിക്കാത്ത സഖാവ് (@Tovarishch_KL02) June 23, 2023
A decent one with some amateurish over actings & Forced Subplots…
Lal role was like a cameo & Aju was so good as he didn’t went for that bass voice
The Final act was not so convincing for the buildups created throughout
5th Episode was the best👌
Swapna👌 pic.twitter.com/UPLB3nvv6p