ऑस्कर 2021: भारत की तरफ से नॉमिनेट हुई मलयालम फिल्म 'जलीकट्टू'
किसी भी फिल्म के लिए ऑस्कर से नवाजा जाना बहुत सम्मान की बात होती है। इस साल भारत से मलयालम फिल्म 'जलीकट्टू' को ऑस्कर 2021 के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह फिल्म इस 93वें अकाडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भेजी गई है। इस फिल्म को पहले ही भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया गया है। जिसके फिल्म को कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।
27 फिल्मों को मात देकर ऑस्कर में पहुंची 'जलीकट्टू'
बता दें कि 'जलीकट्टू' का चयन 27 अन्य फिल्मों में से किया गया है। ऑस्कर के लिए 'डिसिप्ल', 'शकुंतला देवी', 'शिकारा', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिर गर्ल', 'छपाक', 'AK vs AK', 'गुलाबो-सीताबो', 'भोंसले', 'छलांग', 'ईब अल्लू ओओ!', 'चेक पोस्ट', 'अटकन चटकन', 'सीरियस मेन', 'बुलबुल', 'कामयाब', 'द स्काई इज पिंक', 'चिंटू का बर्थडे' और 'बिटरस्वीट' से 'जलीकट्टू' का कॉम्पटीशन रहा। जिसके बाद आखिरकार इस मलयालम फिल्म को ही फाइनल कर लिया गया।
विदेशों में कई समारोह में मिली फिल्म को सराहना
गौरतलब है कि इस फिल्म को ऑस्कर से पहले 6 सितंबर, 2019 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था जहां इसे खूब सराहना मिली। इसके बाद इसे 4 अक्टूबर, 2019 को केरल राज्य में रिलीज किया गया। यह फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी। 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्म के डायरेक्टर लिजो जोस पेल्लिसेरी को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
'जलकट्टू' में दिखाई गई ऐसी कहानी
बता दें कि 'जलकट्टू' में एक कसाई की कहानी दिखाई गई है। जो भैंसों को काटकर उनका मीट बेचता है। इस दिन उसके कसाईखाने से एक भैंस भाग जाती है और पूरे गांव में उत्पात मचाने लगती है। इस भैंस को कंट्रोल करने के लिए पुलिस तक बुलाई जाती है। पूरा गांव इसी को काबू करने में जुटा दिखता है। इसी दौरान गांव की कई अन्य समस्याएं जैसे गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा भी देखने को मिलती है।
पिछले साल 'गली बॉय' हुई थी नॉमिनेट
इससे पहले 2019 में जोया अख्तर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा गया था। हालांकि, यह फिल्म ऑस्कर जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।
ऑस्कर पर पड़ा कोरोना का असर
कोरोना वायरस के कारण पिछले करीब सात महीनों से फिल्में न रिलीज होने के कारण FFI ने फैसला लिया है कि इस बार उन फिल्मों को ऑस्कर में मान्यता दी जाएगी जो 2020 में सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की गई हैं। अब कोरोना की वजह से ऑस्कर इस बार 25 अप्रैल, 2021 में आयोजित किए जा रहे हैं। यह चौथी बार है जब ऑस्कर टाले गए हैं। इससे पहले 1938, 1968 और 1981 में भी टल चुके हैं।