Page Loader
इस भारतीय विज्ञापन में दिखे थे 'मनी हीस्ट' के रियो; आपने ध्यान दिया क्या?

इस भारतीय विज्ञापन में दिखे थे 'मनी हीस्ट' के रियो; आपने ध्यान दिया क्या?

Aug 08, 2020
02:00 pm

क्या है खबर?

स्पेनिश अभिनेता मिगुएल हेरान इन दिनों अचानक चर्चा में गए हैं। मिगुएल को आज ज्यादातर लोग नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज 'मनी हिस्ट' के रियो के नाम से जानते हैं। उन्होंने सीरीज में बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। अब फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्साहित है। ऐसे में बता दें कि 'मनी हीस्ट' का हिस्सा बनने से काफी पहले मिगुएल एक भारतीय विज्ञापन में नजर आ चुके हैं।

विज्ञापन

2015 में रोमांटिक विज्ञापन में दिखे थे मिगुएल

दरअसल, शायद ही किसी ध्यान दिया हो कि वर्ष 2015 में रिलीज हुए Gaana.com के एक भारतीय विज्ञापन में मिगुएल को रोमांटिक अंदाज में देखा गया था। इसमें वह पिया बाजपेयी के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि कैसे दो अंजान लोग दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मिलते हैं और गाने के जरिए ही वह दोस्त बनते हैं और उनमें प्यार हो जाता है।

खूबसूरत

बेहद खूबसूरत है मिगुएल का विज्ञापन

आठ मिनट 20 सेकंड के इस विज्ञापन को एक खूबसूरत रोमांटिक शॉर्ट फिल्म भी कहा जा सकता है। जिसमें मिगुएल खूब डांस और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कम्पोज किया था। जबकि नीति मोहन और एश किंग ने इसमें अपनी आवाज का जादू बिखेरा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस विज्ञापन के लिए मिगुएल और पिया को बहुत सोच-विचार करने के बाद ही फाइनल किया गया था।

किरदार

मनी हीस्ट में शानदार है मिगुएल का किरदार

'मनी हीस्ट' में मिगुएल को रियो नाम के जीनियस हैकर का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। जिसका सॉफ्टवेयर विजार्ड प्रोफेसर की सभी हीस्ट्स को निकलवाने में मदद करता है। बता दें कि 'मनी हीस्ट' के नए और आखिरी सीजन का भी ऐलान किया जा चुका है। इस पर काम शुरु हो गया है। हालांकि, इसका प्रसारण 2021 में ही किया जाएगा। रिपोर्ट्स है कि आखिरी सीजन में सीरीज के सबसे रहस्यमयी किरदार बर्लिन की वापसी हो सकती है।

कलाकार

कई बार पर्दे पर साथ दिख चुके हैं भारतीय और विदेशी कलाकार

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब विदेशी और भारतीय कलाकार पर्दे पर साथ दिखे थे। हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा को 'एक्सट्रैक्शन' में साथ देखा गया था। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा को 'क्वांटिको' और दीपिका पादुकोण को 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ एक्स जेंडर' जैसे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है। जबकि विल स्मिथ और सिलवेस्टर स्टैलोन जैसी विदेशी हस्तियां बॉलीवुड फिल्मों का देखे गए हैं।