
सुशांत पर आधारित शार्ट फिल्म पर रोक लगाने की मांग, हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अब भी CBI की जांच जारी है। अभिनेता का परिवार और फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह मामला सुलझ जाए।
वहीं दूसरी ओर कई फिल्मकार अभिनेता की जिंदगी को पर्दे पर उतारने के लिए बेताब हैं।
अब खबर आई है कि सुशांत पर बनी शॉर्ट फिल्म 'प्रिया' पर रोक लगाने के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
रिलीज
आज रिलीज होने वाली थी शार्ट फिल्म
यह याचिका जबलपुर, शारदा विहार कॉलोनी के रहने वाले एक निवासी महेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा दायर की गई है।
याचिकाकर्ता ने अदालत में अनुरोध किया है कि अब भी सुशांत मामले पर जांच चल रही है इस पर अंतिम फैसला आना अभी बाकी है। ऐसे में अभिनेता पर आधारित फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए।
यह 30 मिनट की शॉर्ट फिल्म आज जबलपुर के समदड़िया मॉल में प्रदर्शित की जाने वाली थी।
मांग
कोर्ट का फैसला आने तक लगाई जाए रोक- याचिका
याचिका में कहा गया कि सुशांत मामले में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। यह मामला काफी समय से मीडिया में भी छाया है।
समाज का एक वर्ग इसे आत्महत्या मानने से इंकार कर रहा है, वहीं दूसरा वर्ग इसे आत्महत्या साबित करने की कोशिश में हैं। ऐसे में सुशांत पर आधारित कोई भी फिल्म काफी प्रभावित कर सकती है। इसीलिए जब तक इस मामले पर अदालत का फैसला नहीं आता तब तक फिल्म पर रोक लगाई जाए।
अन्य फिल्में
कई अन्य फिल्ममेकर्स बना रहे हैं सुशांत पर फिल्में
गौरतलब है कि इस शॉर्ट फिल्म के अलावा निर्माता मारुति सिंह भी 'शशांक' नाम से एक फिल्म बना रहे हैं। जिसे सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में आर्यन बब्बर को मुख्य किरदार में देखा जाने वाला था। हालांकि, पोस्टर की रिलीज के बाद सुशांत के परिवार ने इस फिल्म का बॉयकॉट किया था।
इसके अलावा सुशांत की जिंदगी पर 'सुसाइड ऑर मर्डर' नाम से भी फिल्म बनने की चर्चा है।
फैसला
किसी भी परियोजना से पहले परिवार से लेनी होगी स्वीकृति
बता दें कि सुशांत के परिवार की ओर से उनके वकील विकास सिंह ने कुछ समय पहले कहा था कि अभिनेता के परिवार ने फैसला किया कि अगर सुशांत पर कोई फिल्म, टीवी सीरियल या किताब भी लिखनी है तो इसके लिए पहले परिवार की लिखित स्वीकृति लेनी होगी।
ऐसा करने पर या किसी को मंजूरी न मिलने के बावजूद भी कोई परियोजना आगे बढ़ाई गई तो उसे कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।
घटना
14 जून को मृत मिले थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।
AIIMS के डॉक्टर्स के एक विशेष पैनल ने इसे आत्महत्या बताया है। इस मामले पर CBI सहित प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जांच कर रही हैं।
ड्रग्स के इस्तेमाल में NCB सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार भी कर चुकी हैं। हालांकि, अब उन्हें जमानत मिल गई है। उनके अलावा कई लोगों से पूछताछ जारी है।