#Oscars2019: ऑस्कर के लिए कौन करता है वोट, कैस चुने जाते हैं विजेता? जानें
91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान हो चुका है। हर कोई जानने के लिए उत्सुक है कि कौन-कौन अवॉर्ड अपने घर ले जा रहा है। यह अवॉर्ड समारोह 24 फरवरी को संपन्न होने जा रहा है, लेकिन ज़्यादातर लोगों को नहीं पता होगा कि इसके विजेताओं को कैसे चुना जाता है। बता दें, मनोरंजन जगत की अलग-अलग कैटेगरी से लगभग आठ हज़ार लोगों को चुना जाता है जो ऑस्कर की रात से चार दिन पहले तक वोट करते हैं।
कौन करता है वोट
लॉस एंजेलिस में स्थित मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस की एकेडमी द्वारा ऑस्कर का आयोजन किया जाता है। फिलहाल इनके पैनल पर 7,902 वोटिंग मेंबर हैं। वोटिंग सदस्य बनने की एक प्रक्रिया है। एकेडमी की वोटिंग मेंबरशिप, 17 ब्रांचों में बांटी गई है। इनमें एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर जैसी भूमिकाएं शामिल हैं। मेंबर बनने के लिए इन क्षेत्रों से जुड़े पेशेवरों को सक्रिय रूप से कार्यरत होना चाहिए या इंडस्ट्री में कोई 'खास मुकाम' हासिल होना चाहिए।
दो सदस्यों का समर्थन अनिवार्य
किसी नए सदस्य को वोटिंग मेंबर बनने के लिए कम से कम दो एकेडमी सदस्यों का समर्थन होना अनिवार्य होता है।
10 साल के लिए सीमित है वोटिंग का अधिकार
वहीं, ऑस्कर जीत चुके या नामांकित किए गए लोगों के नाम पर सीधे सदस्यता के लिए विचार किया जा सकता है। उन्हें किसी भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती। हर साल एक बार एकेडमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर सभी ऐसे आवेदनों पर विचार करते हैं और उनका फैसला ही अंतिम होता है। बता दें कि पहले, मेंबर्स पूरे जीवन वोट करने का लाभ लेते थे, लेकिन 2016 से वोट देने का अधिकार 10 साल के लिए सीमित कर दिया गया।
ऐसे बनते हैं आजीवन वोटिंग मेंबर
आजीवन मतदान का अधिकार केवल उन्हीं मेंबर्स को दिया जाता है जो लगातार तीन बार 10 साल के अपने हर टर्म में पूरी तरह से सक्रिय होते हैं।
किस तरह होता है नॉमिनेशन का चुनाव?
सभी 17 श्रेणियों के विशेषज्ञ अपने-अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट काम को नामांकित करते हैं। यानि एक्टर दूसरे एक्टरों को और डायरेक्टर किसी अच्छे डायरेक्टर के काम को प्रस्तावित कर सकता है। केवल बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज और बेस्ट एनीमेटेड फीचर का चुनाव एक स्पेशल कमेटी करती है। बेस्ट पिक्चर के अलावा सभी 24 श्रेणियों में वही विजेता चुना जाता है जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं।
इस तरह की जाती है विजेता की घोषणा
बेस्ट फिल्म चुने जाने के लिए सभी श्रेणियों के सदस्य वोट करते हैं और उसके बाद एक जटिल प्रक्रिया के तहत विजेता फिल्म चुनी जाती है। अगर तब भी फैसला ना हो पाए तो अकाउंटिंग फर्म प्राइसवॉटरहाउसकूपर एक तत्काल-रनऑफ वोटिंग प्रक्रिया से नतीजे पर पहुंचती हैं। बेस्ट पिक्चर को हर हाल में 50 फीसदी से अधिक सदस्यों की पसंद का होना चाहिए। इस साल बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में आठ फिल्में नॉमिनेट हैं।
ये फिल्में हुई हैं नॉमिनेट
इस बार 'रोमा' और 'द फेवरेट' को सबसे ज़्यादा हर कैटेगरी में कुल 10 नॉमिनेशन मिले हैं। 'ए स्टार इज़ बॉर्न' और 'वाइस' को आठ तो वहीं 'ब्लैक पैंथर' को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए सात कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। 'ब्लैकलांसमैन' (BlacKkKlansman) को छह, 'ग्रीन बुक' को पांच कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। 'फर्स्ट मैन' और 'मैरी पॉपिंस' को चार नॉमिनेशन मिले हैं। 'ब्लैक पैंथर' पहली सुपरहीरो फिल्म है, जिसे बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।