Page Loader
अभिनेता इमरान खान ने छोड़ी एक्टिंग, करीबी दोस्त अक्षय ओबेरॉय ने किया खुलासा

अभिनेता इमरान खान ने छोड़ी एक्टिंग, करीबी दोस्त अक्षय ओबेरॉय ने किया खुलासा

Nov 18, 2020
12:08 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान को लेकर हाल ही में खबर आई है कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है। काफी समय से इमरान किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बने है। अब उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने इस बात का खुलासा किया है कि इमरान खान अभिनय छोड़ चुके हैं। करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों का हिस्सा रहे इमरान को लेकर आई इस खबर ने अब सभी को हैरान कर दिया है।

दोस्ती

18 सालों से करीबी दोस्त हैं इमरान और अक्षय

हाल ही में नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ओबेरॉय ने बताया कि वह और इमरान पिछले 18 सालों से साथ हैं। उन्होंने कहा, "मैं सुबह 4 बजे भी इमरान को कॉल कर सकता हूं। हम सबसे अच्छे दोस्त हैं। हमने एक ही स्कूल से साथ में एक्टिंग की पढ़ाई की।" उन्होंने आगे बताया, "जब हम पढ़ रहे थे तब इमरान डायरेक्टर बनना चाहते थे और मैं अभिनेता, लेकिन इसके बाद मैं अमेरिका चला गया।"

डायरेक्शन

डायरेक्टर के तौर पर फिल्म बना सकते हैं इमरान- अक्षय

अक्षय ने कहा, "फिलहाल तो इमरान खान एक्टिंग छोड़ चुके हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि उनके अंदर एक शानदार लेखक और डायरेक्टर है।" अभिनेता ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह कब अपनी फिल्में बनाएंगे हालांकि, मुझे लगता है कि वह जल्द ही कोई फिल्म डायरेक्ट करेंगे और मुझे पता है वह जब भी फिल्म बनाएंगे यह बेहतरीन ही होगी क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी समझ बहुत बढ़िया और ऊंची है।"

करियर

इमरान के करियर की शुरुआत रही थी शानदार

इमरान ने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वह 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के बचपन का किरदार भी निभा चुके थे। इसके अलावा वह 'लक', 'आई हेट लव स्टोरी', 'डेली बेली' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इमरान को पिछली बार 2015 में आई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था।

अन्य सितारे

इन अभिनेत्रियों ने भी किया था इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला

हाल ही में अभिनेत्री सना खना ने भी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उनसे पहले 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने भी इसी तरह का कदम उठाते हुए इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया था। हालांकि, इन दोनों ने पूरी तरह से इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है और किसी भी रूप में सिनेमाजगत का हिस्सा नहीं बने रहना चाहती। जबकि इमरान डायरेक्टर और लेखक के तौर पर इंडस्ट्री के साथ जुड़ सकते हैं।