'MX प्लेयर' पर देखें ये पांच बेहतरीन वेब सीरीज, आएगा फिल्मों से ज्यादा मजा
लॉकडाउन के बाद से सिनेमा हॉल की बजाय OTT प्लेटफॉर्म लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। फिल्मों के अलावा OTT प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन वेब सीरीज भी उपलब्ध हैं, जो ज्यादातर फिल्मों से अच्छी हैं। MX प्लेयर भी एक ऐसा ही OTT प्लेटफॉर्म है, जिस पर कई बेहतरीन वेब सीरीज उपलब्ध हैं। ऐसे में आज हम आपको MX प्लेयर पर उपलब्ध पांच सबसे बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखने में आपको फिल्मों से भी ज्यादा मजा आएगा।
क्वीन
MX प्लेयर की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज की बात हो और 'क्वीन' का नाम न ऐसा हो ही नहीं सकता है। यह वेब सीरीज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन के ऊपर आधारित है। सीरीज में जयललिता के फिल्मी और राजनीतिक करियर सबके बारे में विस्तार से दिखाया गया है। इस बायोपिक सीरीज को देखकर यकीनन कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इस सीरीज में रम्या कृष्णन, अंजना जयप्रकाश, सरजानो खालिद और इंद्रजीत सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
चीजकेक
कुत्ते के ऊपर वेब सीरीज कम ही देखने को मिलती है। MX प्लेयर की वेब सीरीज 'चीजकेक' कुत्ते और कपल के ऊपर आधारित है। इस वेब सीरीज में शादीशुदा पति-पत्नी अपने रिश्ते में कई परेशानियों का सामना करते हुए अलग होने की तैयारी करते हैं, तभी उनके जीवन में एक कुत्ता आता है। कुत्ता उनके खोए हुए रोमांस को वापस लाने में मदद करता है। इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार और आकांक्षा ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
भौकाल
उत्तर प्रदेश की आपराधिक गतिविधियों को कई फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाया जा चुका है। MX प्लेयर की वेब सीरीज 'भौकाल' उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अपराध जगत के बीच फंसे एक SSP के ऊपर आधारित है। SSP शहर को अपराध मुक्त बनाना चाहता है, लेकिन उसके काम में अपराधी बाधा बनते हैं। वह किस तरह से काम करता है, यह देखना दिलचस्प है। इस वेब सीरीज में मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह और बिदिता बाग मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रक्तांचल
उत्तर प्रदेश के उत्तरांचल क्षेत्र पर आधारित वेब सीरीज 'रक्तांचल' 1980 के उत्तरांचल की कहानी बताती है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह उस दौर में राज्य के विकास कार्यों के टेंडर दिए जाते थे, जो केवल बाहुबलियों को मिलते थे। उस सिस्टम और उसे चलाने वाले बाहुबली को एक युवक चुनौती देता है, जिससे खून की नदियां बहने लगती हैं। इस सीरीज में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
आश्रम
कुछ समय पहले तक भारत में स्वघोषित भगवानों की कमी नहीं थी। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित MX प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम' भी इसी के ऊपर आधारित है। इस सीरीज में बाबा निराला भक्ति की आड़ में दुनिया के सारे पाप कर्म करता है और उस काम में पुलिस से लेकर राजनेता तक सब उसका साथ देते हैं। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अदिति पोहानकर और तृधा चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।