Page Loader
आयुष शर्मा की फिल्म में सिख पुलिस ऑफिसर बनेंगे सलमान खान

आयुष शर्मा की फिल्म में सिख पुलिस ऑफिसर बनेंगे सलमान खान

Nov 17, 2020
07:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ दिनों से महेश मांझरेकर के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म 'अंतिम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबर आई है कि इस फिल्म में सलमान को एक सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जाने वाला है। हालांकि, काफी विचार-विमर्श के बाद उनका यह किरदार फाइनल हो पाया है। फिल्म में आयुष शर्मा को लीड एक्टर के तौर पर देखा जाएगा। वह मराठी गैंगस्टर की भूमिका अदा करने वाले हैं।

किरदार

सलमान बनेंगे सख्त पुलिस ऑफिसर

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सलमान इस किरदार के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं। अपने रोल में फिट बैठने के लिए उन्होंने वजन बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा वह दाढ़ी भी बढ़ा रहे हैं। सलमान चाहते हैं कि वह गंभीर और सख्त सिख पुलिस ऑफिसर दिखे। ऐसे में वह अपने लुक के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते। इस फिल्म के लिए सलमान के हांमी भरने का कारण भी यही था कि उन्हें सिख कॉप का किरदार मिला।

सेक्रेड गेम्स

सलमान की फिल्म ने दिलाई सैफ की 'सेक्रेड गेम्स' की याद

अब सलमान की इस फिल्म की खबर सामने आते ही दर्शकों को सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की याद आने लगी है। इसमें सैफ ने एक सिख पुलिस ऑफिसर की किरदार निभाया था, जबकि नवाजुद्दीन ने मराठी गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इस कहानी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। अब सलमान और आयुष भी इसी तरह के किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं।

रीमेक

मराठी फिल्म की रीमेक है 'अंतिम'

गौरतलब है कि 'अंतिम' 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू हो सकती है। इस फिल्म को पूरे देश में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म को पहले 'गन्स ऑफ नॉर्थ' नाम दिया गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 'अंतिम' फाइनल कर दिया गया।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों के लेकर भी चर्चा में हैं सलमान खान

सलमान की फिल्मों की बात करें तो पिछले काफी समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा वह 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' में नजर आने वाले हैं। अब 'अंतिम' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान 2021 फरवरी में 'टाइगर 4' भी काम शुरू करेंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ भी दिखेंगी।