#Oscars2019: पहली बार बिना होस्ट के संपन्न होगा ऑस्कर अवॉर्ड समारोह
फिल्मी दुनिया के लिए ऑस्कर एक प्रमुख अवॉर्ड है। इसके लिए नॉमिनेट होना भी बड़ी बात होती है। 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान हो चुका है। हर कोई जानने के लिए उत्सुक है कि कौन-कौन अवॉर्ड अपने घर ले जा रहा है। यह अवॉर्ड समारोह 24 फरवरी को होगा। इस बार का समारोह अब तक के हुए समारोहों से अलग होने वाला है। यह पहली बार होगा कि ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में कोई भी होस्ट नहीं होगा।
हार्ट ने दो महीने पहले खुद को समारोह से किया था अलग
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेज़ ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस बार का समारोह बिना होस्ट के ही संपन्न होगा। पहले कॉमेडियन केविन हार्ट अवॉर्ड शो होस्ट करने वाले थे। दरअसल, केविन ने ट्विटर पर अपने समलैंगिक विरोधी विचार व्यक्त किए थे। होस्ट की अनाउंसमेंट होते ही पुराने ट्वीट्स रिट्वीट किए जाने लगे थे। जिसके बाद केविन ने अपना नाम ऑस्कर सेरेमनी से अलग कर लिया था। इसके दो महीने बाद एकेडमी ने यह फैसला लिया है।
शो की शुरुआत के लिए है अच्छा प्लान
पहले 'ABC' की प्रेसिडेंट केरे बुर्क (Karey Burke) ने ऑस्कर सेरेमनी में कोई भी होस्ट न होने पर चिंता जाहिर की थी। हालांकि अब वह इस बारे में अधिक आश्वस्त दिख रही हैं। उनका कहना है कि इस बार के समारोह की शुरुआत के लिए हमारे पास एक बहुत ही अच्छा प्लान है। उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि होस्ट के न होने से इस बार के कार्यक्रम की अवधि छोटी हो सकती है।
होस्ट के न होने से छोटी होगी कार्यक्रम की अवधि
बुर्क का कहना है कि हमारा लक्ष्य शो को तीन घंटे तक रखने का है। प्रोड्यूसर्स ने निर्णय लिया है कि समारोह में प्रेजेंटर्स और नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल स्टार्स मौजूद रहेंगे। बुर्क ने आश्वासन देते हुए यह भी कहा कि 30 साल में पहली बार अवॉर्ड समारोह का होस्ट न होने के कारण इसकी पॉपुलरिटी पर कोई असर नहीं होगा। उनका कहना है, इस साल के लिए नॉमिनेट की गईं फिल्मों की लोकप्रियता दर्शकों को समारोह से जोड़े रखेगी।