दो साल से किम कार्दशियन को तलाक देने की कोशिश कर रहे हैं कान्ये वेस्ट
अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट कुछ वक्त से राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन इस बार वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह करीब दो सालों से पत्नी किम कार्दशियन से तलाक लेने की कोशिश कर रहे हैं। 43 वर्षीय सिंगर ने हाल ही में किए गए अपने कुछ ट्वीट्स में अपनी सास क्रिस कार्दशियन पर भी निशाना साधा। साथ ही खुद को भविष्य का राष्ट्रपति भी बताया।
2018 से किम से अलग होने की कोशिश कर रहे हैं कान्ये
इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने वाले कान्ये ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं तब से किम से तलाक लेने की कोशिश कर रहा था जब से वह वाल्डोर्फ में मीक से मिली थीं।' वह यहां साफतौर पर उस समय की बात कर रहे थे जब नवंबर 2018 में किम और रैपर मीक ने लॉस एंजेलिस में एक आपराधिक न्याय सुधार शिखर सम्मेलन में बात की थी।
कान्ये की मर्जी के बिना किम ने दिया था बयान
चार बच्चों के पिता कान्ये वेस्ट ने पत्नी किम और सास को सफेद वर्चस्व वाली महिलाएं बताते हुए आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, 'किम और क्रिस ने मेरी मर्जी के बिना एक बयान दिया जो कि एक पत्नी को नहीं करना चाहिए था।' इसके अलावा कान्ये ने क्रिस के साथ अपने निजी कुछ टेक्स्ट मैसेज भी शेयर किए, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह उनकी कॉल्स को अनदेखा कर रही हैं।
किम पर लगाया कान्ये ने गंभीर आरोप
कान्ये ने अपने अन्य ट्वीट में एक हॉरर फिल्म 'गेट आउट' का संदर्भ देते हुए लिखा कि एक अश्वेत शख्स उसकी गोरी गर्लफ्रेंड और परिवार किस तरह से परेशान करता था। कान्ये ने लिखा, 'किम ने एक डॉक्टर को बुलाने और मुझे उसके साथ बंद करने की कोशिश की थी।' उन्होंने आगे लिखा, 'अगर मैं नेल्सन मंडेली की तरह बंद हो जाता तो आप सभी जानते हैं कि क्या होता।' हालांकि, कान्ये अपने ज्यादातर ट्वीट्स डिलिट कर चुके हैं।
अपनी रैली के बाद कान्ये ने किए थे ट्विट्स
गौरतलब है कि कान्ये ने यह ट्वीट्स दक्षिण कैरोलिना में एक लंबे और भावनात्मक भाषण के बाद पोस्ट किए। जहां उन्होंने जातिवाद, धर्म और गर्भपात पर खुलकर बात की। यहां उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने और किम में भी अपने पहले बच्चे नॉर्थ वेस्ट जो अब सात साल का है। उसके जन्म के समय गर्भपात के बारे में सोच था। अब कान्ये ने अपने ट्वीट्स से सभी लोगों को हैरान कर दिया है।