
'केसरी 2' से लेकर 'जाट' तक, इस दिन केवल 99 रुपये में देख पाएंगे ये फिल्में
क्या है खबर?
सिनेमा प्रेमियों के लिए PVR-INOX एक खास उपहार लेकर आया है। दरअसल, PVR सिनेमा ने हाल ही में एक बेहतरीन ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत आप किसी भी फिल्म को 100 रुपये से कम में देख पाएंगे।
हालांकि, यह ऑफर केवल कल यानी 22 अप्रैल के लिए ही सीमित है। इस दिन प्रति फिल्म की टिकट की कीमत 99 रुपये होगी।
आइए जानें इन दिनों सिनेमाघरों में कौन कौन-सी हिंदी फिल्में लगी हुई हैं।
फिल्में
सिनेमाघरों में लगी ये फिल्में
इस वक्त सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। इस सूची में सनी देओल की 'जाट', गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' और अक्षय कुमार की 'केसरी 2' जैसी हिंदी फिल्में शामिल हैं।
इसके अलावा हाल ही में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म 'विक्की डोनर' को भी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है।
कल इन सभी फिल्मों को महज 99 रुपये में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Blockbuster Tuesdays are here to stay! 🥳 Catch the latest releases every Tuesday for just ₹99. Big screen moments, unbeatable prices — only at PVR INOX! ✨
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) April 21, 2025
Book your tickets now: https://t.co/WyiWtS0CBM
.
.
.
*T&Cs Apply#BlockbusterTuesdays… pic.twitter.com/xNH77w5CuS