
सनी देओल की फिल्म 'सफर' सिनेमाघरों में नहीं, सीधा OTT पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
सनी देओल को पिछली बार फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को सराहा गया। यह फिल्म 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
फिलहाल सनी के हाथ में कई फिल्में हैं। इन्हीं में एक नाम 'सफर' का भी है। इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ताजा खबर यह है कि 'सफर' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT पर रिलीज होगी। फिलहाल OTT प्लेटफॉर्म का नाम सामने नहीं आया है।
रिपोर्ट
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सफर' सीधा OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। फिल्म का काम फिलहाल शुरुआती चरण में है।
फिल्म के निर्माता शशांक उदापुरकर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करना चाहते।
'सफर' में सनी एक पारिवारिक व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं, जो जीवन की चुनौतियों के कारण हर पल का आनंद लेना सीखता है।
इस फिल्म में सनी के अलावा दर्शन जरीवाला और सिमरन बग्गा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
जाट
'जाट' में नजर आएंगे सनी
इन दिनों सनी अपनी आगामी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाली है।
यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
'जाट' का ट्रेलर 22 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शाम 5 बजे रिलीज होगा।
फिल्म में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से होगा।