'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर: सामने आई भारत को हिला देने वाले भयानक नरसंहार की कहानी
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'स्काई फोर्स' लेकर आए थे। हालांकि, उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया।
बहरहाल, अब अक्षय 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे। यह तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आ रही है।
फिल्म के पोस्टर और टीजर ने इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी और अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
झकझोर देता है फिल्म का ट्रेलर
जालियांवाला बाग की घटना दर्शाता इस फिल्म का ट्रेलर दिल झकझोर देने वाला है। फिल्म में आर माधवन और अक्षय आमने-सामने हैं।
जलियांवाला बाग में हुए अब तक के सबसे भयानक और क्रूर नरसंहार पर आधारित इस फिल्म में अक्षय, सी शंकरन नायर बने हैं, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी।
असल किरदारों में अक्षय जिस तरह से जान फूंकते हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है।
अब फिर उन्होंने एक सच्ची घटना को समझदारी से पर्दे पर उतारा है।
जवाब
अक्षय ने टीजर में क्यों दी थी गाली?
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नायर के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
इस दौरान अक्षय ने फिल्म के टीजर पर भी बात की। उनसे पूछा गया कि आपने टीजर में गाली दी थी। इसकी क्या जरूरत थी? जवाब में अक्षय ने कहा, "कितना अजीब है कि आपने मेरी गाली देखी, लेकिन ये नहीं देखा कि अंग्रेज ने वहां मुझे गुलाम कहा। उससे बड़ी गाली हमारे लिए क्या है? इसके जवाब में तो नायर साहब को गोली मार देनी चाहिए थी।"
आक्रोश
'केसरी 3' और 'केसरी 4' बनाने को तैयार अक्षय
अक्षय आगे कहते हैं, "मेरे पिता जलियांवाला बाग के पास ही पैदा हुए थे। मेरे दादाजी ने तो वो सब होते हुए देखा भी था। हमने इस फिल्म को बेहद गुस्से में बनाया है क्योंकि जैसे जैसे पता चलता गया कि हमारे साथ अंग्रेजों ने क्या-क्या किया तो सब अपने आप होता गया। मैं तो चाहता हूं मैं केसरी 3 भी बनाऊं केसरी 4 भी बनाऊं और वो सब दिखाऊं जो हमारी किताबों में नहीं लिखा गया है।"
प्रतिक्रिया
अक्षय के फैन हुए दर्शक
ट्रेलर देख एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार अब हमारे अक्षय सर की जबरदस्त वापसी हो रही है।'
एक कमेंट है, 'अक्षय वर्सेज माधवन मतलब कि ब्लॉकबस्टर।'
एक लिखते हैं, 'सरदार उधम के बाद यह फिल्म दर्शकाें के दिलों में घर कर जाएगी।'
किसी ने लिखा, 'अक्षय वाकई एक्टिंग नहीं करते, वो अपना किरदार जीते हैं।'
बता दें कि करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है।