'जाट' का ट्रेलर जारी, आमने-सामने दिखे सनी देओल और रणदीप हुड्डा
क्या है खबर?
पिछली बार सनी देओल को फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को सराहा गया। यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
आने वाले समय में सनी एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक नाम 'जाट' का भी है, जिसके निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'जाट' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें सनी का तगड़ा एक्शन दिख रहा है।
ट्रेलर
सनी से भिड़ते दिखे रणदीप हुड्डा
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि 'जाट' में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि 6 खलनायकों से होगा, जिनमें से एक रणदीप हुड्डा भी हैं।
ट्रेलर में रणदीप का धांसू अवतार दिख रहा है। वह सनी से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाली है। मैत्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है।
ये वही प्रोडक्शन हाउस है, जिसने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगी ये 8 अभिनेत्रियां
सनी और रणदीप के अलावा 'जाट' में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जैसी अभिनेत्रियां भी दिखाई देंगी। ये 8 अभिनेत्रियां फिल्म में सनी के साथ जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।
दरअसल, 'जाट' में 6 खलनायक होंगे और उनसे भिड़ने के लिए इन 8 अभिनेत्रियों को फिल्म में शामिल किया गया है।
विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
सामना
इस फिल्म से होगा 'जाट' का सामना
'जाट' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में भी रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' का सामना राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चुक माफ' से होगा। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है।
करण शर्मा फिल्म के लेखक और निर्देश हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
SUNNY DEOL: 'JAAT' TRAILER IS PURE MASS... 10 APRIL 2025 RELEASE... #SunnyDeol unleashes his mass appeal in the action-packed #JaatTrailer... Following the #Blockbuster success of #Gadar2, the expectations from #Jaat are massive.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2025
Watch out for the dialogue at the end of the… pic.twitter.com/2w77hdXlsL