
'सिकंदर' से काजल अग्रवाल का हटाया गया दृश्य हुआ लीक, प्रशंसक हुए नाराज; यहां देखिए वीडियो
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बीते 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
सलमान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे सितारे हैं।
अब 'सिकंदर' से काजल का हटाया गया दृश्य लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो
इस दृश्य में सलमान और काजल की झलक दिख रही है। अब सोशल मीडिया पर प्रशंसक सवाल उठा रहे हैं कि फिल्म से यह सीन क्यों काटा गया।
एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म से यह सीन क्यों काटा गया?' एक अन्य ने लिखा, 'यह सीन ज्यादा अच्छा है। दृश्य को खूबसूरती से कवर किया गया था।'
200 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'सिकंदर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 109.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Why was this scene cut from the Film by Editing??@BeingSalmanKhan that was a great and important scene for people to see... WHY THIS BAD EDITING??#Sikandar pic.twitter.com/FpV6zdRwR6
— Ldpe414 (@ldpe414) April 20, 2025