
अजय देवगन को पसंद आ गया 'केसरी 2' का ट्रेलर, लिखा- लड़ाई कोर्ट रूम में है
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसकी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
'केसरी 2' के ट्रेलर को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। तीनों सितारों की अदाकारी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
उधर, अभिनेता अजय देवगन को भी 'केसरी: चैप्टर 2' का ट्रेलर भा गया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा है।
पोस्ट
यह बेहतरीन लग रहा है- अजय
अजय ने 'केसरी 2' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'भगत सिंह की लड़ाई सड़क पर थी, ये लड़ाई कोर्ट रूम में है। इन दोनों ही चीजों ने इतिहास को बदल दिया। 'केसरी 2' के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और पूरी टीम को बधाई। यह बेहतरीन लग रहा है।'
अक्षय ने अजय का आभार जताते हुए लिखा, 'धन्यवाद भाई। हमने इतिहास के इस सबसे काले अध्याय को दुनिया के सामने लाने के लिए अपना सब कुछ दिया है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Thank you brother 🤗 We’ve given our all to bring this darkest chapter of our history in front of the world. Can’t wait for everyone to witness it on the big screen! https://t.co/uX26qEQ3nj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 3, 2025