PVR-INOX को फिल्म से पहले 25 मिनट तक विज्ञापन दिखाना पड़ा भारी, अदालत ने लगाया जुर्माना
क्या है खबर?
बेंगलुरु के एक शख्स ने 25 मिनट के विज्ञापनों में अपना वक्त बर्बाद करने के लिए PVR सिनेमा, INOX और बुकमायशो पर मुकदमा दायर किया था और अब इस मामले में उन्हें जीत मिल गई है। शख्स को 65,000 रुपये का मुआवजा भी मिला है।
अदालत ने PVR-INOX को शिकायतकर्ता का समय बर्बाद करने के लिए 50,000 रुपये, मानसिक पीड़ा के लिए 5,000 रुपये और शिकायत दर्ज करने के लिए 10,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
मामला
जानिए क्या है मामला
यह मामला दिसंबर 2023 का है। 30 वर्षीय शिकायतकर्ता अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ शाम 4:05 बजे विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' देखने गए थे। यह फिल्म 6:30 बजे खत्म होनी थी, जिसके बाद उन्होंने अपने काम पर लौटने की योजना बनाई थी।
हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि फिल्म शाम 4:30 बजे शुरू हुई। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले विज्ञापन और फिल्मों के ट्रेलर दिखाए किए गए, जिससे लगभग 25 मिनट का समय बर्बाद हुआ।
बयान
अदालत ने कहा- ये तो अन्याय है
अदालत ने इस मामले में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, "नए युग में समय को पैसे के समान माना जाता है। किसी को भी दूसरों के समय और पैसे का फायदा उठाने का अधिकार नहीं है। 25-30 मिनट तक थिएटर में बेकार बैठना और अनावश्यक विज्ञापन देखना एक तरह का अन्याय है।"
अदालत ने यह भी कहा कि टिकट पर वही समय लिखा जाए जिस समय फिल्म सही में शुरू होने वाली है।