करीना कपूर ने पति सैफ अली खान पर हुए हमले पर तोड़ी चुप्पी, की ये अपील
क्या है खबर?
सैफ अली खान पर तड़के करीब 3 बजे उनके बांद्रा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश के दौरान उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।
अभिनेता पर चाकू से 2-3 बार वार किए गए, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी न्यूरोसर्जरी हुई। अभिनेता खतरे से बाहर हैं।
हमले के दौरान सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर घर में मौजूद नहीं थीं। अब करीना की टीम ने सैफ पर हुए हमले पर एक बयान जारी किया है।
बयान
परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं- करीना
करीना की टीम ने अपने बयान में लिखा, 'कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में चोरी का प्रयास किया गया। सैफ के हाथ में चोल लगी है। वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं।'
उन्होंने आगे लिख, 'हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी का धन्यवाद।'
हमला
हमले के दौरान कहां थीं करीना?
सैफ पर हमले के वक्त उनकी पत्नी करीना बीती देर रात अपनी बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं।
पार्टी की तस्वीरें करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गुड नाइट इन।'
बता दें कि पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अब तीनों से पुलिस स्टेशन में पूछताछ कर रही है।