इब्राहिम ने खून से लथपथ पिता सैफ अली खान को ऑटो से पहुंचाया था अस्पताल
क्या है खबर?
सैफ अली खान पर पर हमले की खबर से सनसनी फैल गई है। दरअसल, तड़के 3 बजे अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश के दौरान उन पर चाकू से 2-3 जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी न्यूरोसर्जरी हुई। अभिनेता खतरे से बाहर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने खून से लथपथ पिता को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया था।
रिपोर्ट
इस वक्त अस्पताल में हैं इब्राहिम
कहा जा रहा है कि सुबह करीब 3:30 बजे सैफ को अस्पताल ले जाने के लिए कोई गाड़ी तैयार नहीं थी, इसलिए बिना वक्त बिताए इब्राहिम ने अपने पिता को ऑटो से अस्पताल ले जाने का फैसला लिया। इस दौरान अभिनेता खून से लथपथ थे।
हाल ही में इब्राहिम अपने पिता सैफ से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं। इस दौरान इब्राहिम के साथ उनकी बहन और अभिनेत्री सारा अली खान भी मौजूद थीं।
करीना
बिल्डिंग के स्टाफ से बात करती दिखीं करीना
सैफ पर हुए हमले के बीच अब सोशल मीडिया पर करीना का एक वाडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बिल्डिंग के स्टाफ से बात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह काफी हैरान-परेशान दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि हमले के दौरान सैफ की पत्नी करीना घर में मौजूद नहीं थीं। वह अपनी बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं। हालांकि, इस वक्त वह अस्पताल में हैं।