LOADING...
सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचीं बेटी सारा अली खान, भाई इब्राहिम भी दिखे साथ 
पिता सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचीं सारा अली खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचीं बेटी सारा अली खान, भाई इब्राहिम भी दिखे साथ 

Jan 16, 2025
12:52 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। दरअसल, तड़के करीब 3 बजे सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश के दौरान उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। उनकी न्यूरोसर्जरी हो चुकी है और वे खतरे से बाहर हैं। अब सैफ की बेटी-अभिनेत्री सारा अली खान अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान सारा के भाई इब्राहिम अली खान भी उनके साथ मौजूद थे।

वीडियो

सिद्धार्थ आनंद भी पहुंचे अस्पताल

सारा और इब्राहिम का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सारा और इब्राहिम को अस्पताल के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा जाने-माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सैफ का हाल जाना। उन्हें हाल ही में में अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था। कहा जा रहा है करीना भी इस वक्त अस्पताल में सैफ के साथ हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो