Page Loader
अलाना पांडे की 'द ट्राइब' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज
अलाना पांडे की पहली वेब सीरीज 'द ट्राइब' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

अलाना पांडे की 'द ट्राइब' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज

Sep 27, 2024
10:21 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की चचेरी बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह पिछले कुछ समय से अपनी पहली वेब सीरीज 'द ट्राइब' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसका प्रशंसक इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज के निर्देशक की कमान ओमकार पोतदार ने संभाली है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। अब 'द ट्राइब' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

द ट्राइब

4 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

'द ट्राइब' में अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरे, अल्फिया जाफरी, आर्याना गांधी और हार्दिक जावेरी जैसे सितारे भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में अलाना समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। इस सीरीज का प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। बता दें, अलाना हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं। इसी साल 8 जुलाई को उन्होंने अपनी पहली संतान का दुनिया में स्वागत किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट